
AIIMS
Delhi News: एक 43 वर्षीय महिला को डॉक्टर का भेष धारण कर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के हॉस्टल कमरों से आभूषण चोरी करते हुए गिरफ्तार किया गया है।
लैब असिस्टेंट के तौर पर काम करती थी आरोपी
पुलिस के अनुसार, आरोपी महिला गाज़ियाबाद निवासी है। उसके पास मेडिकल लैबोरेटरी टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा और साइंस में स्नातक की डिग्री है। वह पहले एक निजी अस्पताल में लैब असिस्टेंट के तौर पर काम कर चुकी है। महिला को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया।
अनलॉक कमरों में घुस जाती थी महिला
पुलिस ने बताया कि आरोपी महिला डॉक्टर की कोट पहनकर AIIMS परिसर में घुल-मिल जाती थी और ढीली सुरक्षा व्यवस्था का फायदा उठाकर हॉस्टल के अनलॉक कमरों में घुस जाती थी। दक्षिण जिला के पुलिस उपायुक्त (DCP) अंकित चौहान ने बयान में कहा, वह डॉक्टर की कोट पहनकर बिना किसी शक के AIIMS परिसर में घूमती थी और ऐसे हॉस्टल कमरों को निशाना बनाती थी जिनके दरवाजे अक्सर खुले रहते थे।
मलेशियाई रिंगिट की भी हुई थी चोरी
चौहान के मुताबिक, 27 मार्च को हौज खास थाने में भारतीय न्याय संहिता की धारा 305 (चोरी) के तहत मामला दर्ज किया गया था, जो एक डॉक्टर की शिकायत पर आधारित था। शिकायतकर्ता ने अपनी हॉस्टल रूम से दो सोने की चेन, एक सोने की कंगन, एक सोने की अंगूठी, सोने की बालियों की जोड़ी, ₹20,000 नकद और 700 मलेशियाई रिंगिट चोरी होने की रिपोर्ट दी थी।
करीब 100 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की
पुलिस ने AIIMS परिसर में लगे करीब 100 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की, जिसमें एक महिला को डॉक्टर की कोट पहनकर अजीब समय पर हॉस्टल के कई कमरों में घुसने की कोशिश करते हुए देखा गया। इसके बाद तकनीकी निगरानी की मदद से पुलिस ने महिला द्वारा उपयोग किए जा रहे स्कूटर की पहचान की। वाहन की रजिस्ट्रेशन डिटेल्स के आधार पर पुलिस ने गाज़ियाबाद के बृज विहार स्थित उसके निवास पर छापा मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया। DCP ने बताया कि पुलिस ने महिला के पास से चोरी हुए आभूषण, ₹4,500 नकद, 522 मलेशियाई रिंगिट और स्कूटर बरामद किया है। पूछताछ में महिला ने बताया कि उसे महंगे आभूषण पहनने का शौक है और इससे पहले भी वह ऐसी कई चोरी कर चुकी है।