
Islamabad High Court in Pakistan AI IMAGE
Pakistan News: पाकिस्तान के वहीद मुराद उर्दू न्यूज़ वेबसाइट से जुड़े पत्रकार को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा जबरन उठाए जाने का मामला इस्लामाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई के लिए आया है।
काेई अफगान नागरिक के होने की बात कह घुसे थे आरोपी
पाकिस्तान की राजधानी में हुई घटना में घर से जबरन पत्रकार को उठा लेने के मामले में परिवार ने उसकी बरामदगी के लिए इस्लामाबाद हाईकोर्ट (IHC) में याचिका दायर की है। वहीद मुराद उर्दू न्यूज़ वेबसाइट से जुड़े थे और इससे पहले न्यूज़ वन टीवी और औसाफ़ अखबार में काम कर चुके थे। उनकी सास आबिदा नवाज ने उर्दू न्यूज़ को बताया कि अज्ञात लोग रात करीब 2 बजे उनके दरवाजे पर आए और कहा कि वे पुलिस से हैं और यह जांच कर रहे हैं कि क्या घर में कोई अफगान नागरिक रह रहा है।
दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे थे आरोपी
परिजनों ने दावा किया कि जब वहीद ने दरवाजा खोलने से इनकार कर दिया, तो उन्होंने दरवाजा तोड़कर अंदर घुसकर उसे जबरन उठा लिया। इसके अलावा, आबिदा ने हाईकोर्ट में दायर याचिका में दावा किया कि पत्रकार ने हाल ही में अमेरिका स्थित पत्रकार अहमद नूरानी के दो भाइयों की कथित गुमशुदगी के बारे में आवाज उठाई थी।
इस्लामाबाद के सेक्टर G-8 में रहते हैं वहीद
पीड़ित के परिजनों ने आरोप लगाया कि वहीद को इस्लामाबाद के सेक्टर G-8 से अज्ञात अधिकारियों द्वारा जबरन गायब किया गया, जो संभवतः खुफिया एजेंसियों से संबंधित थे। उनके साथ काले रंग की वर्दी में कुछ लोग और दो पुलिस डबल-कैबिन वाहन भी थे। उन्होंने खुद को इस जबरन अपहरण की प्रत्यक्षदर्शी बताया और कहा कि अपहरणकर्ताओं ने उनके साथ भी दुर्व्यवहार किया और उनका फोन भी छीन लिया।
पत्रकार को तुरंत खोजने की मांग
आबिदा ने रक्षा मंत्रालय, इस्लामाबाद पुलिस प्रमुख और कराची कंपनी पुलिस थाने के स्टेशन हाउस ऑफिसर (SHO) को इस मामले में उत्तरदाता बनाया है और IHC से पत्रकार को तुरंत खोजकर अदालत में पेश करने की अपील की है। यह कथित अपहरण उस घटना के एक सप्ताह बाद हुआ है, जब नूरानी के दो भाई कथित तौर पर इस्लामाबाद स्थित अपने घर से लापता हो गए थे। उनकी बरामदगी के लिए IHC में एक याचिका दायर की गई है। अब तक, पुलिस या सरकार ने इस गुमशुदगी पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।